Headlines

उत्तराखंड में 10,000 एकड़ अवैध अतिक्रमण मुक्त, धामी सरकार की अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस नीति

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी के निर्देशानुसार अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर प्रशासन की पीले पंजे वाली कार्रवाई लगातार जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत वर्ष ही स्पष्ट शब्दों में कहा था कि राज्य में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण और अतिक्रमण मान्य नहीं होगा और अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई निष्पक्षता और जाति-धर्म को परे रखकर करी जाएगी। यही कारण भी है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक प्रदेश की 10 हजार एकड़ से अधिक जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है, तो वहीं करीब 600 अवैध निर्माणों को ध्वस्त भी किया गया है।

धामी सरकार की अतिक्रमण कार्रवाई


इसी क्रम में बीते दिन पहले धामी सरकार का पीला पंजा राजधानी देहरादून स्थित घंटाघर के समीप अवैध मजार पर गरजा, जहां जिला प्रशासन, पुलिस बल और MDDA के अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध मजार को हटाया गया। वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अवैध अतिक्रमण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश की मूल संस्कृति और सभ्यता संरक्षित रहे इसको लेकर हम संकल्प बद्ध हैं। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऐसे लोग जो अपनी पहचान छुपा कर यहां लाभ ले रहे हैं उनकी सत्यापन प्रक्रिया भी चल रही है जिसमें वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की जांच चल रही है। साथ ही परिवार रजिस्टर का भी सत्यापन हो रहा है और इसमें जो भी अवैध रूप से निवासी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।