उत्तराखंड SIR अपडेट: 85 लाख वोटरों की Pre-SIR मैपिंग पूरी, बाहरी मतदाताओं की मैपिंग फरवरी में संभावित
उत्तराखंड में SIR फरवरी माह में संभावित है, इससे पूर्व में BLO मैपिंग मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से Pre-SIR के तहत कराई गई थी, इस क्रम में उत्तराखंड के कुल 85 लाख मतदाताओं में से 59 लाख मतदाताओं की मैपिंग गत 10 जनवरी को पूरी हो चुकी है। पूर्व मैपिंग के दौरान इन…
