Headlines

विकासनगर में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का सख्त प्रहार, बुलडोजर से ध्वस्त हुए गैरकानूनी सपने

खबर शेयर करें -

विकासनगर में एक बार फिर प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उप–जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने शिमला बायपास रोड क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। प्रशासन की टीम सबसे पहले हिंदूवाला गांव पहुंची, जहां मौके पर जांच के दौरान करीब 50 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग किए जाने की पुष्टि हुई। नियमों को ताक पर रखकर की जा रही इस प्लाटिंग को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से मौके पर ही ध्वस्त कर दिया।

इसके बाद टीम सभावाला गांव पहुंची, जहां बरसाती नाले को बंद कर अवैध रूप से रास्ता बनाकर प्लाटिंग की जा रही थी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाले को खुलवाया और नाला बंद करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक अन्य प्लाटिंग साइट्स की जांच की, जिनमें से कई अवैध पाई गईं। ऐसी सभी प्लाटिंग पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध प्लाटिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।