देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 21 अगस्त को हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर क्षेत्र में करीब 11:30 बजे चंदन अग्रवाल और प्रतीक भाटिया पर कुछ युवकों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात के बाद पीड़ितों की ओर से थाने में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इससे लोगों में गहरा आक्रोश और असुरक्षा की भावना पनप रही है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमले के बाद फरार हुए आरोपियों की शक्लें साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं। वीडियो के सामने आने के बाद आम जनता ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। लेकिन तब तक क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर बहस को हवा दे दी है।
