ऋषिकेश में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान दो वाहनों से चंडीगढ़ मार्का की 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब को बिना बिल और परमिट के पर्वतीय क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में राहुल पुत्र कुंदन लाल निवासी ब्राह्मणवाला, देहरादून और सुरेंद्र सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ऋषिकेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान आबकारी कमिश्नर अनुराधा पाल स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आबकारी कमिश्नर अनुराधा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ से लाई जा रही इस शराब की बड़ी खेप को पहाड़ी क्षेत्रों में महंगे दामों पर बेचने की योजना थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन पकड़ में आए और तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे लोग कानून के दायरे में लाए जाएंगे।
