Headlines

भाजपा विधायक का हरीश रावत पर वार, कहा-हरीश रावत माजरा से हैं फर्जी वोटर !

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में 2027 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है, राजनीतिक गलियारों में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर खासा हो-हल्ला है। इसी क्रम में उत्तराखंड में आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के पक्ष-विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं की नजर राजधानी देहरादून की धरमपुर विधानसभा सीट पर गढ़ी हुई हैं। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इस सीट पर खुद को बूथ अध्यक्ष बनाने की बात कही, लेकिन जब हरदा धरमपुर के माजरा में भ्रमण पर पहुंचे तो धरमपुर सीट से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने उनपर जोरदार तंज कसा। विधायक चमोली ने कहा कि एक ओर तो कांग्रेस वोट चोरी की दुहाई देते हुए पूरे भारत में अभियान चला रही है यहां तक की कांग्रेस ने बिहार में इस मुद्दे को लेकर रैली भी कर डाली लेकिन वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत माजरा से फर्जी वोटर बने हुए हैं। विधायक चमोली ने आगे कहा कि यह मुद्दा केवल हरदा का ही नहीं बल्कि पूरे कांग्रेस का है।

हरीश रावत माजरा से हैं फर्जी वोटर


भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि एक ओर तो कांग्रेस वोट चोरी जैसे अभियान की मुहिम चलाती है और दूसरी ओर खुद ही SIR का विरोध करती है। अगर सही मायनों में देखा जाए तो SIR ऐसे ही लोगों के लिए है जो फर्जी वोटर बने हुए है । विधायक चमोली यहां पर भी न रुके और आगे कहा कि- हरिश रावत हरिद्वार में भी निवास करते हैं, दिल्ली में भी निवास करते हैं और जबकि मूल रुप से वे अपने आप को पहाड़ी बताते हैं, आखिर इस बात का क्या औचित्य है। विधायक चमोली ने कहा कि हरीश रावत ने माजरा में एक रात भी न गुजारी, वे गलत तथ्यों की दलीलें देकर माजरा के फर्जी वोटर बनकर कहते हैं कि मैं धरमपुर का विधानसभा वोटर हूं। विधायक चमोली ने कड़े स्वर में कहा कि जब उत्तराखंड में SIR आएगा तो हरीश रावत का नाम धरमपुर विधानसभा की वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा इसका उन्हें पूरा विश्वास है।