देहरादून। सोशल मीडिया पर अधिकारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर झूठी अफवाह फैलाने का मामला अब कानून तक पहुंच गया है। हल्द्वानी के कालाढूंगी निवासी भूपेंद्र सिंह मनराल द्वारा एक विवादित पत्र वायरल किया गया था, जिसमें एक अधिकारी का नाम जोड़कर अनर्गल टिप्पणी की गई थी।
इस मामले में संबंधित अधिकारी की पत्नी ने देहरादून के कैंट थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी भूपेंद्र सिंह मनराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के गंभीर परिणाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और अफवाहें फैलाना कानूनी अपराध है। इस घटना से स्पष्ट होता है कि अधिकारियों के नाम पर सनसनीखेज आरोप लगाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अगर आरोपी दोषी पाया गया तो उसे कड़ी सजा हो सकती है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे बिना सत्यापन के किसी भी झूठी खबर को सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
