Headlines

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे हरिद्वार, संस्कृत गंगा संगम कार्यक्रम में करी शिरकत…रखा अपना विज़न

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे, जहाँ उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित संस्कृत गंगा संगम कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संस्कृत भाषा के संवर्धन को लेकर अपनी स्पष्ट दृष्टि रखी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के रानीपुर झाल स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित संस्कृत गंगा संगम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों और विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, विद्वानों और अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह सम्मेलन संस्कृत भाषा की महत्ता को नई पहचान दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि संस्कृत भाषा हमारी देव भाषा है और इसे मात्र पूजा-अर्चना आदि तक सीमित रहने देना ही नहीं, बल्कि संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है।


हरिद्वार में आयोजित संस्कृत गंगा संगम कार्यक्रम के मौके पर उत्तराखंड संस्कृत सचिव दीपक गैरोला ने बताया कि संस्कृत भारत की धरोहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन वर्ष 2047 में सशक्त भारत बनाने का है और इसमें संस्कृत से संस्कृति को पोषण मिलेगा। इसके लिए संस्कृत को विश्व पटल पर पहचान जरूरी है।

यह भी पढ़ें-कोटद्वार को नहीं मिल पाया पासपोर्ट ऑफिस, भाजपा सांसद बलूनी ने जताई चिंता