राजधानी देहरादून नया साल मनाने वाले पर्यटकों और बाहरी राज्य के आगन्तुकों की आवाजाही से पट चुकी है, लिहाजा यातायात व्यवस्था चौकस और यातायात कानून का सख्त पालन करवाने के लिए देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर है। राजधानी पुलिस ने शहर में उमड़ने वाली भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जश्न के नाम पर किसी भी तरह की लापरवाही या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजधानी ने कड़ी सुरक्षा और निगरानी
राजधानी देहरादून में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस ने व्यापक प्लान तैयार किया है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार, शहर के प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, बॉर्डर पर सघन चेकिंग होगी और 20 से ज्यादा मोबाइल पुलिस पार्टियां लगातार गश्त करेंगी। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए 19 डायवर्जन पॉइंट्स चिन्हित किए गए हैं, ताकि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।
