Headlines

Dehradun – रिंग रोड 6 नंबर पुलिया चौक के पास AXIS Bank की नई शाखा के केश काउंटर का समाजसेवी महावीर सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

Uttarakhand

देहरादून – राजधानी देहरादून के रिंग रोड 6 नंबर पुलिया चौक के पास आज AXIS  Bank की नई शाखा का शुभारंभ किया गया ।

इस दौरान समाज के लिए कार्य करने वाले कई जानी-मानी हस्तियां भी मौके पर मौजूद रही । वहीं मौके पर मौजूद समाजसेवी महावीर सिंह बिष्ट ने बैंक के कैश काउंटर का उद्घाटन किया गया ।

गौरतलब है कि इस शुभ अवसर पर एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड  विवेक शर्मा, ऑपरेशन हेड ललित शर्मा ,  अग्रिम सुंदरियाल ,  सुदर्शन सिंह नेगी,  डंगवाल जी, छोटे लाल जी और अन्य कई लोग भी मौजूद थे ।