Headlines

चंपावत में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग, SDM कार्यालय में व्यापारियों का प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

चंपावत जिले लोहाघाट नगर में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट के मीना बाजार तिराहे से लेकर जयंती भवन तक प्रयोग के तौर पर 14 दिन के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है तथा 1 जनवरी से लोगों की राय लेकर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया जाएगा। नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने पर नगर के व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा नाराजगी जताई गई है तो वहीं आम जनता के द्वारा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का स्वागत भी किया गया है। इसी कड़ी में आज शनिवार को वन वे ट्रैफिक व्यवस्था में नाराजगी जताते हुए नगर के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया तथा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने की मांग की तथा मांग को लेकर डीएम चंपावत को ज्ञापन प्रेषित किया।

वन वे ट्रैफिक से होगा व्यापारियों का नुकसान


व्यापार मंडल अध्यक्ष जुकरिया व व्यापारियों ने कहा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से नगर के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। कहा यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस सड़कों के किनारे खड़े रहने वाले वाहनों को हटाए। अगर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करनी है पूर्व की भांति स्कूल टाइम में वन वे व्यवस्था लागू की जाए। जिसका व्यापारियों के द्वारा समर्थन किया जाएगा। व्यापारियों ने कहा अगर पुलिस वन वे ट्रैफिक व्यवस्था व्यापारियों के सर पर थोपती है तो व्यापारियों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। फिलहाल लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का मुद्दा ठंडा पड़ चुका है तो वन में ट्रैफिक व्यवस्था का मुद्दा गरमा गया है। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया नाराजगी जता चुके हैं।