देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग में कब क्या गुल खिला दिए जाएं इस बात का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यालय में मलाईदार पोस्टिंग काट रहे प्रभा शंकर मिश्रा को एक बार फिर देहरादून के डीईओ का चार्ज मिला है यह तोहफा उन्हें काबिलियत पर नहीं बल्कि विशेष व्यक्ति की विशेष कृपा पर पहले भी कुछ दिनों के लिए मिल चुका है।। दरअसल प्रभा शंकर मिश्रा डीईओ पौड़ी और डीईओ हरिद्वार में रहते हुए खासे विवादों में रहे हैं। पौड़ी में सरकारी खजाने को भरने में लापरवाही बरतने पर विभागीय जांच बैठाई गई थी तो हरिद्वार में एक ठेकेदार के द्वारा हाईकोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की थी लेकिन आज तक भी दोनों मामलों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है इसके बावजूद भी प्रभा शंकर मिश्रा पर पूरा सिस्टम मेहरबान दिखाई दे रहा है।। देहरादून में फिर से जिला आबकारी अधिकारी के लिये आबकारी मुख्यालय में तैनात डिप्टी कमिश्नर प्रभा शंकर मिश्रा को मौका दिया गया है। ओवर रेटिंग के आरोपो में कैलाश बिंजोला के हटते ही ये बात जग जाहिर भी हो गई थी आबकारी मुख्यालय मे कई महत्वपूर्ण दायित्वों की जिम्मेदारी देख रहे मिश्र को वहां के साथ साथ देहरादून का जिम्मा भी अब बतौर जिला आबकारी अधिकारी अलग से देखेंगें। मिश्रा इससे पहले भी हरिद्वार और देहरादून मे प्रभारी बनाकर भेजे जा चुके है। हरिद्वार में मिश्रा लंबे अरसे तक संबद्धता के आधार पर तैनात रह चुके है। विभाग के भीतर सवाल भी उठ रहे है कि एसी स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद है उसके बाद भी हर बार उन्हें ही ऐसी पोस्टिंग कैसे मिलती है
Chief Editor
Khabar Par Nazar
खबर पर नज़र
- आबकारी विभाग के अफसरों को नहीं मिला पूरे राज्य में देहरादून के लिए काबिल डीईओ, प्रभा शंकर मिश्रा की फिर खुली लॉटरी…..
- पूरी ‘रौ’ में दिखे धामी, गढ़वाल–कुमाऊं क्षेत्रवाद, केदारनाथ यात्रा को कैंचीधाम की ओर मोड़े जाने और केदारनाथ मंदिर से दिल्ली शिला ले जाने के आरोपों का दिया सिलसिलेवार जवाब
- प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन में फिल्म और संस्कृति के विकास पर चर्चा का मंच
- White Collar Criminal’s के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही,जमीन धोखाधड़ी मे सक्रिय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 07 के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज
- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में अमृत 2.0 के तहत गठित हाई पावर्ड स्टीयरिंग कमेटी की की बैठक