उत्तराखंड में नए साल पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने 25 से 31 दिसंबर तक मसूरी और नैनीताल के मुख्य प्रवेश द्वारों पर विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। पर्यटक सीजन में सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं।
नैनीताल के कालाढूंगी, प्रवेश मार्गों और सभी चेकपोस्ट पर संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं, उप आबकारी आयुक्त नैनीताल-ऊधमसिंहनगर और प्रवर्तन दल की टीमें निगरानी कर रही हैं। वहीं मसूरी के कोलूखेत, देहरादून-हरिद्वार चेकपोस्ट पर गढ़वाल मंडल के अधिकारी सघन चेकिंग कर रहे हैं। आयुक्त ने साफ निर्देश दिए हैं कि रोजाना कार्रवाई की रिपोर्ट देहरादून मुख्यालय भेजी जाए और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इससे अवैध शराब की खेप पकड़ने और न्यू ईयर पर सुरक्षित माहौल बनाने में मदद मिलेगी।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखें और अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करें। हर दिन की छापेमारी और प्रगति की रिपोर्ट देहरादून मुख्यालय भेजनी होगी। विभाग ने कहा कि आयुक्त के आदेशों का तुरंत पालन होगा और लापरवाही करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। इससे न्यू ईयर पर मादक पदार्थों की स्मगलिंग पूरी तरह रुकेगी।
