हल्द्वानी का वनभूलपुरा आज पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पड़ा है, जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, वनभूलपुरा अतिक्रमण भूमि का मामला काफी समय से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था, जिसकों लेकर संभावना व्यक्त करी जा रही है कि शायद इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना अंतिम फैसला ले सकता है। वहीं संभावित फैसला आने की उम्मीद पर कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वनभूलपुरा को छावनी में तब्दील कर दिया है। जनपद पुलिस ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों से भी फोर्स को अतिक्रमण क्षेत्र में तैनात किया गया है। इसके अलावा खुफिया तंत्र, ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से क्षेत्र में निगरानी की जा रही है, वहीं पुलिस प्रशासन क्षेत्र में लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और कोर्ट के फैसले का सम्मान रखने की अपील कर रहा है।
हल्द्वानी स्थित वनभूलपुरा अतिक्रमण भूमि क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है, जहां तकरीबन 500 से पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वनभूलपुरा अतिक्रमण क्षेत्र में 3660 पक्के और कच्चे मकान बने हुए है जिसमें 52 सौ से अधिक परिवार निवास करते है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद संभावना है कि लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हो सकते है। एतिहात के रूप में जनपद पुलिस द्वारा सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। शहर के भीतरी हिस्सों में पैदल गश्त बढ़ाई गई। चार ड्रोन कैमरों से पुलिस और रेलवे विभाग प्रत्येक हरकत में नजर बनाए हुए है।
