धर्मनगरी हरिद्वार का सलेमपुर और दादूपुर क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम और कच्चे माल के कारखाने आबादी के बीच अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, लिहाजा प्रदेश में लगातार बढ़ते प्रदूषण और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अब प्रशासन सख़्त रुख अपनाने जा रहा है। इस मुद्दे पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एचआरडीए, जिला प्रशासन, दमकल विभाग और अन्य संबंधित विभागों की एक जॉइंट टीम बनाई जा रही है। यह टीम अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण कर यह जांचेगी कि किन मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है।
कई बार शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं
कबाड़ के अवैध कारखानों के संचालन को लेकर इन क्षेत्रों के स्थानिय लोगों में प्रशासन के खिलाफ खासा रोष है क्योंकि यहां स्थानीय निवासियों ने कई बार विभागों को शिकायत पत्र भेजे, उप जिला अधिकारी को भी अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद किसी भी संचालक पर ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। हालांकि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कुछ कारोबारियों को नोटिस दिया भी, लेकिन कुछ दिन बाद वही कारोबार फिर से पहले की तरह चलने लगता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी की माने तो शिकायतों के आधार पर निरीक्षण किया जाता है और पहले भी टीम भेजी गई थी। आगे भी कार्यवाही की जाएगी। लगातार बढ़ते प्रदूषण और आगजनी की घटनाओं के बीच प्रशासन की यह संयुक्त कार्रवाई क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर मानी जा रही है।
