देहरादून नगर निगम द्वारा हाल ही में जिन अहम फैसलों पर दूसरी बोर्ड बैठक आयोजित करी गई थी उनको लेकर नगर आयुक्त नमामि बंसल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में महापौर और पार्षदों ने जानकारी दी कि कई बार भूमि अनुभाग, पशु चिकित्सा अनुभाग जैसे अन्य विभाग भी किसी कार्रवाई की जानकारी वार्ड पार्षदों को समय पर नहीं दे पाते हैं, जिस कारण धरातलीय स्तर पर क्रियाकलाप करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं नगर आयुक्त ने पार्षदों को अब तक पूरे किए गए विकास कार्यों, शिकायतों के निस्तारण और नीतिगत फैसलों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 25 स्वीकृत वेंडिंग ज़ोन्स के लिए भूमि चिन्हांकन पूरा हो चुका है और एस्टीमेट भी तैयार हैं, अब उनके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विभागीय तालमेल बनेगा प्रगति-पथ
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पार्षदों से मिलने वाली हर शिकायत का तुरंत निस्तारण किया जाए और उसकी जानकारी पार्षदों को भी दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में यदि समन्वय में कमी पाई गई तो, संबंधित अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी। निगम का प्रयास है कि सभी विभाग एकजुट होकर बोर्ड के साथ तालमेल बनाते हुए काम करें और ज़मीन पर बेहतर परिणाम दिखें।
