उत्तराखंड में 2027 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है, जहां भाजपा विधायक विनोद चमोली की धर्मपुर सीट पर हैट्रीक की उम्मीदों पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने तीखा हमला बोला है, कहा कि राजनीति में अहंकार की कोई जगह नहीं, सत्ता जनता की बपौती नहीं बल्कि जनता ही तय करेगी किसे चुनना और किसे ठुकराना है, अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी जैसे दिग्गजों की हार का हवाला देकर चमोली को ललकारा कि भाजपा का ओवर-कॉन्फिडेंस जनता को महंगा पड़ेगा।
अहंकार BJP को महंगा पड़ेगा-करण माहरा
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा विधायक विनोद चमोली पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार सकते हैं, इसलिए चमोली को खुद को अजेय न समझें। उन्होंने भाजपा पर अहंकार हावी होने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ओवर-कॉन्फिडेंस की यह झलक जनता समय आने पर करारा जवाब देगी।
