Headlines

सचिवालय कैडर के मुलाजिमों की तैनाती को लेकर खबर नवीस का खेल, बना चर्चाओं का विषय…

खबर शेयर करें -

देहरादून, उत्तराखंड सचिवालय कैडर के मुलाजिमों की तैनाती को लेकर चंद खबर नवीस इन दिनों सचिवालय के गलियारों में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं वर्तमान में सचिवालय में हो रहे तबादले जिनमे कुछ का एडजेटमेंट इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि सेटिंग से कुछ भी किया जा सकता है। चंद खबर नवीस अपने चहेते मुलाजिमों को शासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ अटैच करवा रहे हैं जिससे पता चलता है कि अधिकारी खबर नवीसो के कितने मुरीद है।। सचिवालय मे तैनात so,ro,ps,aps स्तर के मुलाजिमों की तैनाती को लेकर चल रही सेटिंग गेटिंग से हर कोई हैरान है।