Headlines

कोटद्वार को नहीं मिल पाया पासपोर्ट ऑफिस, भाजपा सांसद बलूनी ने जताई चिंता

खबर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी अपने ही संसदीय क्षेत्र कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस न बनने को लेकर निराश नजर आए। दरअसल, कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस न होने के कारण जनता को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है लिहाजा इस मुद्दे पर सांसद बलूनी का कहना था कि कई वर्षों से निरंतर प्रयासों के बावजूद भी कोटद्वार को पासपोर्ट ऑफिस नहीं मिल पाया है। वहीं अब राजनीतिक हलकों में यह मुद्दा एक बड़ी चर्चा का केंद्र भी बन चुका है, इसी मुद्दे को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थान पर पासपोर्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर संचालित होने की योजना के तहत ही खोले जा सकते हैं।

उदाहरण के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने अल्मोड़ा जिले में संचालित पासपोर्ट ऑफिस का जिक्र किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि बहुत जल्द पिथौरागढ़ और कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खोले जाएंगे। साथ ही मंत्री अजय टम्टा ने यह भी कहा कि पिथौरागढ़ जिले में पोस्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी काफी पहले ही मिल चुकी थी लेकिन उस समय जगह उपलब्ध न होने के कारण वह मामला भी अधर में लटक गया। बहरहाल, केंद्रीय राज्य मंत्री से बातचीत कर जिला प्रशासन ऑफिस खोलने की जगह उपलब्ध करवा रहा है, आने वाले कुछ महीनों में पिथौरागढ़ और कोटद्वार दोनों ही स्थानों पर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे।