Headlines

फर्जी ‘डिफेंस ओनली’ टैग से शराब बिक्री का धंधा, 23 पेटी जब्त

खबर शेयर करें -

आबकारी विभाग ने देहरादून में अवैध शराब के एक शातिर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। देर रात कवाली रोड पर कार्रवाई के दौरान टीम को 10 पेटी शराब मिली, जिन पर आर्मी के नाम के नकली लेबल और “फॉर सेल इन डिफेंस ओनली” के फर्जी टैग चिपकाए गए थे। वहीं उक्त मामले की जांच करते हुए विभाग सुबह अधोईवाला पहुंचा, जहां एक मकान को गुप्त गोदाम की तर्ज पर इस्तेमाल किया जा रहा था। विभाग को यहां से भी 13 पेटी और शराब बरामद हुई और सभी पर वही फर्जी सैन्य लेबल लगे हुए थे, जिससे यह साफ हो गया कि पूरा खेल असली शराब को नकली सरकारी सप्लाई की तरह दिखाने का था।

मौके से एक आरोपी गिरफ्तार


प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तो बिलकुल असली है, लेकिन उस पर लगाए गए लेबल पूरी तरह फर्जी हैं। आरोपी यूपी-मेरठ और आसपास के इलाकों से शराब मंगवाता था और उत्तराखंड में उस पर नकली लेबल लगाकर शादी-पार्टियों में अधिक दामों पर बेचता था। विभाग ने मौके से वकील अहमद को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी के नेटवर्क की तलाश जारी है। विभाग का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।