Headlines

उत्तराखंड में STF की बड़ी कार्रवाई, फर्जी शस्त्र लाइसेंस गिरोह का पर्दाफाश… एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड STF ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करी है। इस कड़ी में STF ने एक अभिुयक्त को गिरफ्तार भी किया है जिसके कब्जे से एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस, एक अवैध सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल .30 बोर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार STF को सूचना मिली थी कि फर्जी तौर पर बाहरी राज्यों से शस्त्रों का लाइसेंस बनवाकर उन्हें उत्तराखंड की शस्त्र पंजिका में दर्ज करवाया जा रहा है। वहीं जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई कि संबंधित लाइसेंस सिरसा से जारी किया गया है, जबकि असल रुप से सिरसा से ऐसा कोई लाइसेंस कभी जारी हुआ ही नहीं है।


वहीं उक्त साक्ष्य और प्राप्त जानकारी के आधार पर STF टीम ने देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं अभियुक्त मनोज के खिलाफ धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से अन्य जिलों में दर्ज फर्जी लाइसेंस और इस गिरोह से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।