Headlines

उत्तराखंड BJP में बड़ा फेरबदल: 2027 चुनाव से पहले संगठन में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर अब कमर कसती नजर आ रही है, सियासी गलियारों से खबर निकली है कि भाजपा साफ-सुथरी छवि और लोकप्रिय चेहरों को ही आगे बढ़ाएगी, माना जा रहा है कि बीते नौ साल से सत्ता पर दबदबा कायम रखने वाली भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार जीत का ताना-बाना बुनने में जुट चुकी है। खबर के अनुसार प्रदेश भाजपा संगठन में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं, हाल में भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर नए कार्यकारी अध्यक्ष की ताजपोशी करने के बाद अब राज्य स्तर पर परिवर्तन किए जाने पर अपनी नजर फेरी है।
माना जा रहा है कि पार्टी ऐसे चेहरों से परहेज करेगी, जिन्हें लेकर जनता की धारणा ठीक नहीं है, कुल मिलाकर पार्टी चाहती है कि चुनाव के दौरान विवादित चेहरे फ्रंट में न दिखें, बजाय इसके साफ-सुथरी छवि, बेदाग और लोकप्रिय चेहरों को संगठन आगे बढ़ाएगा। उत्तराखंड में नौ साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी जीत का ताना-बाना बुनने में जुट गई है। सभी सात मोर्चों के अध्यक्ष के साथ ही उनकी टीमें घोषित करने के बाद संगठन खुद को किसी भी मोर्चे पर कमजोर नहीं दिखाना चाहता।

विवादित नेताओं को फ्रंट से हटाएगी BJP


भाजपा की ओर से ऐसे चेहरे जो कभी विवाद की किरण में भी रहे हों उन्हे पूरी तरह से बदलने की कवायद शुरु हो चुकी है, राष्ट्रीय नेतृत्व कतई नहीं चाहता कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी विवादित चेहरा फ्रंट पर दिखे। यही कारण भी है कि प्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इस फेरबदल में राष्ट्रीय नेतृत्व की भांति राज्य में भी युवाओं को तवज्जो दी जाएगी। हाल फिलहाल में संगठन ने जो भी नए बदलाव लागू किए हैं, उनमें युवाओं को प्रमुखता दी है। ऐसे में एकबार फिर दूसरी पांत के नेताओं को आगे बढ़ाकर संगठन जहां युवाओं और नव मतदाताओं को जोड़ने पर फोकस करेगा, वहीं भविष्य की एक लाइन भी तैयार होगी।