Headlines

उत्तराखंड के नीती घाटी बर्फबारी हुई, बर्फबारी से नीचले इलाकों में बढ़ी ठंड

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते कुछ समय से मौसम शुष्क बना हुआ था, लिहाजा प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का प्रकोप जीना मुहाल कर रहा था। सुबह से चटख धूप के कारण माहौल में गर्मी जरुर होती लेकिन शाम ढलते ही पारा भी तेजी से नीचे गिरने लगता, जिससे हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड लोगों को खासा परेशान करने लगती। वहीं इसी क्रम में बीते 8 दिसंबर की सुबह से ही चमोली जिले में मौसम बदला और आसमान में बादलों की चादर छा गई, हालांकि, सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास मौसम साफ तो जरुर हुआ लेकिन दोपहर के बाद जिले के ऊंचाई वाले इलाकों को फिर घने बादलों ने अपने आगोश में ले लिया और नीती घाटी ने तीव्र बर्फीली हवाओं के साथ बर्फबारी शुरु हो गई। मौसम विभाग ने चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था।

बर्फबारी से नीचले इलाकों में बढ़ी ठंड


चमोली जिले में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ था, वहीं नीति घाटी में बर्फबारी से आसपास के नीचले क्षेत्रों में इस समय कड़ाके की ठंड हो चुकी है। मौसम विभाग ने अनपे पूर्वावुमान में 8 दिसंबर की रात्रि तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना भी जताई थी। इस समय नीती घाटी के कई गांवों के निवासी अपने परंपरागत शीतकालीन प्रवास के लिए निचले इलाकों में लौट चुके हैं, जिसके कारण घाटी में आम दिनों की तुलना में जनसंख्या कम है। हालाँकि, सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए सेना और आईटीबीपी के जवान लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं और हर परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, क्षेत्र में मौजूद होम-स्टे संचालक भी अपने प्रतिष्ठानों की देखरेख के लिए वहीं रुके हुए हैं।