Headlines

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का आगाज, CM धामी की विधानसभा में बहुउद्देशीय शिविरों से शुभारंभ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में आज 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में आयोजित किए जाने वाले बहुउद्देशीय शिविरों/कैंपों की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। चम्पावत तहसील स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैदान, सिमल्टा में आयोजित हुए इस शिविर के दौरान सैनिक कल्याण, शिक्षा विभाग, सिंचाई, गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पेयजल विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी अपनी-अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत पंजीकरण की सुविधा भी ग्रामीणों को प्रदान की गई।


इस दौरान जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बालिका जन्मोत्सव मनाने की पहल पर नन्ही बालिकाओं के साथ केक काटा गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को कृषि विभाग के सहयोग से कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराए गए। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को “मेरी योजना पुस्तक” के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई, जिससे नागरिक योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकें।

बाइट 1: मनीष कुमार डीएम चंपावत

जिलाधिकारी ने किया त्वरित शिकायत निस्तारण


शिविर के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना गया, जिसमें 100 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष मामलों में भी शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि 17 दिसम्बर से 30 जनवरी 2026 तक जनपद चम्पावत के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों/कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को सीधे आमजन तक पहुँचाना है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर विभिन्न विभागों की सेवाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधाओं से वंचित न रह जाए।