उत्तराखंड में राजनीति इन दिनों मसालेदार टेलीविजन सीरियल के एपिसोड से कम प्रतीत नहीं होती है, प्रदेश के पक्ष और विपक्ष के दो बड़े राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस में इन दिनों गहरी तनातनी बरकरार है। उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत हर रोज भाजपा को लेकर विवादित और नए -नए बयान दे रहे हैं और इधर सत्ताधारी भाजपा सरकार के खेमे में हलचल तेज हो चुकी है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और प्रदेश भाजपा के बीच वाद-विवाद की यह राजनीति प्रदेश की जनता को फुल-ऑन एंटरटेनमेंट दे रहा है। इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरक सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि-“हरक सिंह पर नाड़ी खराष्टक बना हुआ है, उनकी उम्र अब ऐसी हो गई है कि कब, किसके बारे में, क्या बोल दें, इस बारे में हम भी नहीं बता सकते।”
TV सीरियल से कम नहीं यहां सियासत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट यहां भी न रुके और आगे बोले कि- हरक सिंह की कुंडली किसी की कुंडली से मिलती ही नहीं, बस दल बदलने की लाइन ही साफ दिखती है…बसपा, सपा, भाजपा। वहीं अब कांग्रेस में हरक सिंह रावत कितने दिन टिकेंगे यह कहना भी मुश्किल है, भट्ट ने आगे कहा कि हरक सिंह को पहले अपनी जन्मपत्री ठीक करवाने की जरुरत है। वहीं दूसरी तरफ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी मज़ेदार पलटवार करते हुए कहा कि महेंद्र भट्ट पंडित हैं, उन्हें नाड़ी देखना आता है…मगर मुझे इस बात का डर है कि कहीं जनता उनकी नाड़ी न देख ले।
