Headlines

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो दिवसीय दौरे पर आएंगे उत्तराखंड, पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में जुटी धामी सरकार

खबर शेयर करें -

Uttarakhand

देहरादून –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने दो दिवसीय (11- 12 अक्टूबर) दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं । ऐसे में प्रदेश की धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी में जुड़ चुकी है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है अभी पीएम मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह फाइनल नहीं हुआ है । लेकिन तैयारी शुरू हो गई है । प्रधानमंत्री के दौरे से उत्तराखंड को बड़ा लाभ मिलता है और उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कुमाऊं मंडल के दौरे पर आ रहे हैं । अब तक के निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम पिथौरागढ़ का भी दौरा करेंगे । साथ ही चंपावत जिले के लोहाघाट में स्थित मायावती आश्रम में भी ठहरेंगे । वहीं सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और जॉली कॉम व ओम पर्वत का भी हवाई निरीक्षण करेंगे ।

बता दें कि पीएम मोदी का यह उत्तराखंड दौरा कई मायने में  बेहद की खास रहने वाला है,

पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान लोहाघाट के मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद के कमरे में रात्रि विश्राम करेंगे,

122 साल बाद ऐसा होगा जब देश का कोई दूसरा व्यक्ति इस कमरे में रात्रि विश्राम करेगा।

जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रहने और भोजन आदि की सभी व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर ली है,

साल 1901 में स्वामी विवेकानंद मद्रास से यात्रा पर निकले थे।

तीन जनवरी 1901 को लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे।

विवेकानंद ने यहां 15 दिनों तक रहकर योग, साधना की थी।

आश्रम प्रबंधन के मुताबिक, विवेकानंद के योग और साधना के लिए तब दो कमरे आवंटित किए गए थे।

इसके बाद से उनके रात्रि विश्राम वाले कमरे में ठहरने की अनुमति किसी को नहीं दी गई,

आश्रम प्रबंधन का कहना है बतौर प्रधानमंत्री यहां आने वाले मोदी पहले व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है।