Headlines

एससी एसटी इम्पलाइज एशोसियेशन ने लिखा सीएम धामी को पत्र, दोषियों पर कार्रवाई की की मांग…

खबर शेयर करें -

पौड़ी । एससी/ एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर पौड़ी गढ़वाल के समाजसेवी राजेश राजकोली द्वारा एससी एसटी में आरोपियो के खिलाफ संगीन धाराओं में जनपद पौड़ी गढ़वाल में कार्रवाई हेतु शिकायत की गई थी लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों के कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन भी किया गया था। 5 जनवरी को संबंधित आरोपियों के खिलाफ पौड़ी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिसको लेकर एससी एसटी समाज में भारी आक्रोश व्यक्त किया गया है । उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए जिससे राजेश राज कोली को न्याय मिल सके। इसके साथ ही संगठन के द्वारा राजेश कोली को उचित पुलिस सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई है।।