अवैध निर्माण का बढ़ता हुआ जाल उत्तराखंड को अपने आगोश में समा लेने को आतुर है, लगातार बढ़ रहा अवैध निर्माण शासन-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन चुका है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून समेत विकासनगर, शिमला बाईपास और योगनगरी ऋषिकेश में अवैध निर्माण को लेकर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण को लेकर कड़ी कार्रवाई करी। प्राधिकरण ने छाबरा में मधुकर जोशी द्वारा लगभग 50 से 60 में होने वाली अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करते हुए शिमला बाईपास रोड पर बालाजी एन्क्लेव में दो अलग-अलग अवैध निर्माणों को सील किया, तो वहीं जुल्फी और अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए भवनों को सील किया। प्राधिकरण की यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देशों पर सहायक अभियंता विजय रावत, अवर अभियंता जितेंद्र सिंह के समक्ष हुई।
राजधानी में बढ़ते अवैध निर्माण को लेकर MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि राजधानी में सुनियोजित विकास और मास्टर प्लान के पालन में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। वहीं उन्होंने जनता से अपील करी कि वे भी प्लॉटिंग या निर्माण शुरू करने से पूर्व प्राधिकरण से आवश्यक अनुमति जरुर लें ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि कहीं भी अवैध प्लॉटिंग या निर्माण दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत एमडीडीए को दें।
