उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में बीते दो सालों सें चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आखिरकार लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। दरअसल, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पिछले दो वर्षों से नगर पालिका परिषद में ग्रामीणों संग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे उनकी मांग थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में 60 वर्षों से रह रहे लोगों को मालिकाना हक मिले और पुलिस बीट चौकी और उपकेंद्र में डॉक्टरों की तैनाती करी जाए। वहीं शनिवार देर शाम तक प्रशासन के साथ वार्ता के बाद प्रशासन द्वारा पुलिस टीम और सप्ताह में दो दिन डॉक्टरों के पैनल की तैनाती का लिखित आश्वासन दिया गया।
इस क्रम में आज सोमवार को डॉक्टर का पैनल भी विरेन्द्र नगर के बारात घर में बैठा, जहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधित जांच हुई और मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। लिखित आश्वासन के अनुरुप तीन सदस्यीय डॉक्टर के पैनल ने लगभग 100 मरीजों का उपचार कर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी वितरित कीं, तो वहीं वीरेंद्र नगर चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए। प्रशासन और भीम आर्मी की वार्ता के बाद अब गोठा,वीरेंद्र नगर और लौका के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिल रहा है।
