Headlines

उत्तराखंड पुलिस क्रिकेट: जोश-उत्साह से भरा उद्घाटन, 20 टीमों का जोरदार मुकाबला 19 दिसंबर तक

खबर शेयर करें -

हरिद्वार स्थित भल्ला स्टेडियम में उत्तराखंड पुलिस की 14वीं उत्तराखंड प्रादेशिक पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया, वहीं मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में SDRF की उपमहानिरीक्षक निवेदिता कुकरेती भी शामिल रहीं। उपमहानिरीक्षक निवेदिता कुकरेती ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ फिटनेस के महत्व पर जोर दिया। जोश और उत्साह के साथ शुरु हुई यह प्रतियोगिता 19 दिसंबर तक चलेगी जिसकी मेजबान धर्मनगरी हरिद्वार बनी है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और खिलाड़ियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

इस खेल प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के साथ साथ विभिन्न जनपदों की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल समेत पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से पुलिसकर्मियों में न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ेगी, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की भावना भी मजबूत होगी।