देहरादून – अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में लगातार बीजेपी को घेर रही उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति गैरोला अब उत्तराखंड भ्रमण पर निकलने जा रही हैं ।
गौरतलब है कि बीते माह सीएम आवास कुच के दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति गैरोला ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में सरकार की ओर से की जा रही देरी को लेकर अपना सिर भी मुंडवा दिया था। इसी क्रम में अब ज्योति गैरोला महिला न्याय स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही हैं।
इस संबंध में ज्योति गैरोला का कहना है कि वह देवप्रयाग में गंगा तट से यात्रा शुरू करेगी और सभी जिलों से होते हुए पौड़ी में यात्रा को विराम देंगी । इस यात्रा के माध्यम से वह घर-घर जाकर लोगों से अंकिता को इंसाफ दिलाने की मुहिम से जोड़ने का काम करेंगी और प्रदेश में बेटियो के साथ हो रहे शोषण को जनता के सामने रखेंगी ।