देहरादून। कांग्रेस की पद यात्रा के बीच नेता को लेकर सोशल मीडिया में वॉयरल पोस्ट से कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस से एक महिला नेत्री की फेसबुक वॉल से जारी पोस्ट में एक नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं, गलत समय पर अपनी कुर्सी बचाने को पद यात्रा का निर्णय लेने को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। इसमें गढ़वाल के बड़े नेताओं से राय शुमारी को दरकिनार कर अपने राजनीतिक गुरु के साथ निर्णय लेने के भी आरोप हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वॉयरल हो रही है।
राज्य में केदारनाथ पद यात्रा के बीच कांग्रेस के बड़े नेता को लेकर सोशल मीडिया में वॉयरल पोस्ट से हड़कंप मच गया है। पोस्ट में कांग्रेस के शीर्ष नेता को कुर्सी बचाने को लेकर गलत समय पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से राय शुमारी के बिना यात्रा निकालने के आरोप लगाए गए हैं। यही नहीं नेता को लेकर लिखी गई पोस्ट में महिला ने राजाओं की तरह शौक रखने के भी आरोप लगाए गए हैं। बहरहाल सोशल मीडिया में जारी इस पोस्ट से कांग्रेस के भीतर ही हड़कंप मचा है। जबकि नेता पर गलत समय पर पद यात्रा के निर्णय का परिणाम है कि टिहरी से केदारनाथ तक आपदा के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया और लिखा गया कि अब केदार की भूमि से नेता बदनाम होकर रहेगा। बहरहाल सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हालंकि उक्त महिला का बार बार इस प्रकार की पोस्ट लिखे जाने के बाद भी कांग्रेसी नेताओं की चुप्पी कई बड़े सवाल खड़े कर रही है
Chief Editor
Khabar Par Nazar
खबर पर नज़र
- आबकारी विभाग के अफसरों को नहीं मिला पूरे राज्य में देहरादून के लिए काबिल डीईओ, प्रभा शंकर मिश्रा की फिर खुली लॉटरी…..
- पूरी ‘रौ’ में दिखे धामी, गढ़वाल–कुमाऊं क्षेत्रवाद, केदारनाथ यात्रा को कैंचीधाम की ओर मोड़े जाने और केदारनाथ मंदिर से दिल्ली शिला ले जाने के आरोपों का दिया सिलसिलेवार जवाब
- प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन में फिल्म और संस्कृति के विकास पर चर्चा का मंच
- White Collar Criminal’s के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही,जमीन धोखाधड़ी मे सक्रिय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 07 के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज
- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में अमृत 2.0 के तहत गठित हाई पावर्ड स्टीयरिंग कमेटी की की बैठक