उत्तराखंड में अब मौसम अपनी करवट बदलने लगा है, जहां बीते महिनों से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ था तो वहीं अब मौसम अपने मिजाज में बदलाव करने लगा है। उत्तराखंड में काफी समय से सूखी ठंड से लोगों का जीना मुहाल था तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों की सैर पर निकले पर्यटकों को भी खाली पहाड़ देखकर ही वापस लौटना पड़ रहा था, लेकिन अब काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर शीतकालीन हिमपात का सिलसिला शुरु हो चुका है। दरअसल, शुक्रवार शाम को बाबा केदार, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।
क्या है मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज शनिवार को भी प्रदेश की ऊंचाई पर स्थित चोटियों पर हिमपात जारी रहने की संभावना है, जबकि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत,पौड़ी और देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर इन दोनों मैदानी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है, चूंकि इन जिलों में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है।
