विकासनगर क्षेत्र में अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और सड़कों पर खड़ी यूटिलिटी गाड़ियों, बसों और प्राइवेट कारों की वजह से ट्रैफिक जाम अब आम बात बन चुकी है और पब्लिक इस समस्या से रोजाना गुजरने को मजबूर है। यह मुख्य मार्ग कालसी, चकराता और त्यूणी को जोड़ता है, साथ ही नेशनल हाईवे से सटा होने के कारण दिनभर भारी आवाजाही रहती है, लेकिन वहीं मुख्य बाजार में लोग अपने वाहन जहां-तहां खड़े कर देते हैं जिससे लोगों को रोजाना कई-कई घंटो तक जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि बाजार अब पूरी तरह अवैध पार्किंग जोन में तब्दील होता जा रहा है।
व्यापारियों की प्रशासन से कार्रवाई की अपील
विकासनगर मुख्य बाजार की पार्किंग अव्यवस्था को लेकर विकासनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने कहा कि स्थिति सुधारने के लिए जल्द ही ई–रिक्शा जैसे वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा और पुलिस प्रशासन की तैनाती भी सुनिश्चित करवाई जाएगी। धीरज नौटियाल ने कहा कि एसएसपी देहरादून से मुख्य बाजार में एक ट्रैफिक सब–इंस्पेक्टर की नियुक्ति की मांग की गई है, ताकि सख्त ट्रैफिक नियंत्रण और निरंतर चालानी कार्रवाई हो सके। उन्होंने आगे बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान स्थानीय व्यापारियों ने भी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग से बड़े अफसरों समेत हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं, इसके बावजूद बाजार में अवैध पार्किंग बेखौफ तरीके से जारी है। कई बार वाहनों की लाइन इतनी लंबी हो जाती है कि लोगों को बाजार पार करने में ही काफी समय लग जाता है। व्यापारियों का कहना है कि यदि प्रशासन प्रभावी कदम उठाए, तो इस समस्या से बड़ी राहत मिल सकती है।
