उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा का शंखनाद हो चुका है, हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता से उत्तराखंड को विंटर डेस्टिनेशन बनाने को लेकर अपील करी थी। लिहाजा इसके बाद से ही राज्य सरकार शीतकाल यात्रा को लेकर खासी सकारात्मक है, सरकार का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील से कहीं न कहीं इस बार की शीतकालीन यात्री में अधिक पर्यटकों के उत्तराखंड की ओर रुख करने के आसार हैं। वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को लेकर काफी समय पहले से ही तैयारियां चल रही थी, इसी क्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम के सभी गेस्ट हाउसेज में व्यस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश भी पूर्व में दिए गए थे।
इस बार अधिक श्रद्धालुओं के आमद की उम्मीद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीते साल ही प्रधानमंत्री गंगोत्री धाम की शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा प्रवास पर आए थे और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश और दुनिया को उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा की तैयारियों से अवगत कराया है। इसका परिणाम यह हुआ कि आदि कैलाश की यात्रा मे आने वाले यात्रियों की संख्या 30 हजार पहुंच चुकी है। यही कारण भी है कि राज्य में हैली सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है और विभिन्न स्थानों पर हैलीपैड बनाए जा रहे हैं। वहीं देहरादून और पंतनगर से देश ही नहीं विदेशों की फ्लाइट्स को भी जोड़ा गया है। इसके साथ गोचर में मिनी प्लेंस और कुंभ 2027 के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का केंद्र से आग्रह किया गया है।
