Headlines

उत्तराखंड मे सरकारी जमीन पर चला पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज हो गई है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शनिवार को श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में करीब 10 बीघा ग्राम समाज की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।

बाइट: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, हरिद्वार

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी


श्यामपुर कांगड़ी का ये वही इलाका है जहां लंबे समय से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। जिला प्रशासन ने जब जांच कराई तो सामने आया कि करीब 10 बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। डीएम मयूर दीक्षित के आदेश पर शनिवार सुबह प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनें लगाकर कार्रवाई शुरू की। देखते ही देखते पूरी जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया। डीएम ने साफ कहा है कि जिले में जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जे की जानकारी मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का ये अभियान आने वाले दिनों में और व्यापक स्तर पर चलाने की तैयारी है।